एक Device Driver या Hardware driver फाइलों का एक समूह है जो एक या एक से अधिक hardware driver को कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ communicate करने में सक्षम बनाता है।
Drivers के बिना, कंप्यूटर हार्डवेयर उपकरणों, जैसे Printer, Internet, Sound, WiFi को सही ढंग से डेटा भेज और प्राप्त नहीं कर सकता है।
किस Device को Driver की आवश्यकता होती है?
नीचे हार्डवेयर Device उपकरणों की एक सूची दी गई है जिनके लिए ड्राइवरों की आवश्यकता होती है।
Motherboard chip set
Network card
Card reader
Sound card
USB devices
Controller
Tape drive
Video card
Modem
Printer
Scanner
कैसे पता करें कि Device Driver installed है या नहीं?
Driver Manager को Open करने के लिए Search Bar में Driver Manager लिख कर Search करे। आप को Driver Manager मिल जायगा।
जब भी आप अपने कंप्यूटर में Driver Install करते है तो आप Device Manager में जाकर देख सकते है की Driver Install है या नहीं। यह पर आप को अपने कंप्यूटर के सभी Device Driver मिल जायेंगे।
जब आप किसी भी Device Driver को install करते है तो वह Device Driver यह दिखने लगता है और अगर ओह install नही हुआ तो उसके सामने Yellow Color का error दिखने लगता है और Unknown Device के नाम से दिखने लगता है।
Device Driver कैसे Install करें?
हमने जाना की What is Device Driverऔर यह क्या कम करता है अब हम देखेगे की आप Device Driver कैसे Install कर सकते है तो आप को बता दे की Device Driver तीन तरीके से Install किया जाता है।
1. जब आप कोई भी Device अपने कंप्यूटर से Connect करते है तो वो Driver Auto Install हो जाता है जिसको Plug And Play कहा जाता है। 2. CD/DVD के द्वारा किया जाता है जोकि उस Device के साथ ही आता है Manufacturer द्वारा प्रदान किया जाता है। 3. जिस भी Device को install करता है उसके Official Website से Download कर सकते है।
Driver install करने के और भी बहुत सरे माध्यम है जिनका उपयोग कर के आप driver install कर सकते है। लेकिन यह Genuine नहीं है और इस तरह Driver install करने से यह कार्य नही करते है। कार्य करते भी है तो कोई न कोई समस्या आ जाती है।
आज आपने क्या सीखा
आज के इस पोस्ट में हमने सिखा की What is Device Driver? और अगर आप को यह पोस्ट पसंद आये तो आप दोस्तों के साथ शेयर करना न हले।