आखिर कौन हैं मिया खलीफा?

अधिकतर लोग यही जानते हैं कि मिया खलीफा एक पॉर्न स्टार हैं. हालांकि, उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री में ज़्यादा समय काम नहीं किया और काफी समय पहले इसे अलविदा कह दिया. किन्तु, अधिकतर लोग आज भी इन्हें एक पॉर्न स्टार के रूप में ही जानते हैं.

मिया की पॉर्न जगत में एंट्री का किस्सा भी बेहद अजीब है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें पॉर्न फिल्मों में काम करना है, लेकिन 2014 की शुरुआत में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उनके कदम पॉर्न इंडस्ट्री की तरफ बढ़ गए

2014 में मिया शादी कर चुकी थीं, हालांकि जिससे उनकी शादी हुई थी बाद में उससे तलाक हो गया, लेकिन अपने उसी पति के कारण मिया को पॉर्न इंडस्ट्री में आना पड़ा.

दरअसल उनके पति ने उनकी कई आपत्तिजनक तस्वीरों को इंटरनेट के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया था .  कुछ ही समय में यह तस्वीरें हर तरफ फैल गईं. इस घटना के बाद मिया ने पॉर्न जगत में जाने के बारे में सोचा.

एक मीडिया इंटरव्यू के अनुसार मिया ने बताया था कि उनकी मुलाकात एक लड़के से हुई थी, जिसने कहा कि वह उनके साथ काम करना चाहता है. मिया को ये नहीं पता था कि वह पॉर्न की बात कर रहा है.  

मिया की मंजूरी के बाद वह लड़का उसे स्टूडियो में ले गया. मिया बताती हैं कि वहां का माहौल और वहां मौजूद लोग काफी अच्छे थे, मिया को कुछ भी असहज नहीं लगा. पहली मुलाकात में सिर्फ बातचीत हुई. 

दूसरी बार जब वह स्टूडियो पहुंची तब उन्होंने पहली बार पॉर्न शूट किया. उन्होंने बताया था कि वहां सजावट सुंदर थी, उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई. ये सब करने के लिए उन पर किसी तरह का दबाव भी नहीं बनाया गया.

पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद मिया को काम ढूंढने में परेशानियों का सामना करना पड़ा, जीवन में भी कई उतार चढ़ाव आए लेकिन एक बात उनके साथ ये अच्छी हुई कि उन्हें एक अच्छा जीवन साथी मिल गया. 

उनकी मंगनी स्वीडिश शेफ रॉबर्ट सेंडबर्ग से हुई तथा 2020 में कोरोना काल के समय उन्होंने शादी कर ली. मिया बताती हैं कि उन्होंने उनकी बहुत मदद की है.  उन्हें रॉबर्ट से अच्छा लड़का कभी नहीं मिल सकता.  

अब भी मिया हर तरह से इसी कोशिश में हैं कि उनके नाम के आगे से पॉर्न स्टार का टैग हट जाए. इन दिनों मिया खलीफा भारत में चल रहे किसान आंदोलन में अपनी बात रखने के बाद से चर्चा में चल रही हैं. 

उन्होंने किसानों का पक्ष लेते हुए कई ट्वीटस किए हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में उन सभी लोगों को जवाब दिया है, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं . उन्होंने किसान आंदोलन पर चुप्पी साधने की वजह से प्रियंका चोपड़ा से भी सवाल किए.