VPN का Full Forum Virtual Private Network होता है. VPN एक ऐसी सर्विस है जो की असुरक्षित नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क में बदलने का काम करता है। और आपके डेटा को एंक्रिप्ट करता है और User का Real Location और Identity को छुपाने में मदद करता है।
VPN Full Form:- VPN- Virtual Private Network होता है. और हिंदी मे “आभासी निजी संजाल” कहा जाता है।
जब आप किसी भी वेबसाइट को open करते है तो उसका Request आपके ISP यानि Internet Service Provider के पास जाती है जहां आपकी IP Address, Location, Online Identity जैसे सभी विवरण चेक किए जाते हैं। और उसके बाद आप उस वेबसाइट के सर्वर से जुड़ जाते हैं। फिर आपके और उस वेबसाइट के बीच जो भी डेटा का आदान-प्रदान होता है, वह सब ISP के माध्यम से होता है। इस मामले में, आपका कोई भी डेटा गोपनीय नहीं रहता है। आप जो भी वेबसाइट पर जायगे उसकी सारी जानकारी आप के SIP हो होती है।
इसके अलावा आपका नेटवर्क भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं रहता है. जिससे कि Data चोरी और हैक होने का डर रहता है। लेकिन इन सभी समस्याओं का एक हल है जिसे VPN कहते है. क्योकि VPN का कार्य करने का तरीका बिल्कुल अलग है। आइए समझते हैं। कैसे ?
1. Security- Internet का उपयोग काफी तेजी से बढ़ा है। लेकिन आज का Online Scam, Hacking और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है तो अपनी Online Security को देखते हुए हमे VPN का use करना चाहिए क्यों की VPN Online Security देता है और हमारे Data को भी Secure रखता है। 2. अगर आप किसी एसे वेबसाइट को Open करना चाहते हैं जो की ब्लॉक वेबसाइट में आता है तो आप VPN का यूज कर सकते है।
1. Free VPN सॉफ्टवेयर या App का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें बहुत ज्यादा Ad Show होगी. तो यह भी एक समस्या है। 2. VPN आप के इन्टरनेट की speed को कम कर देता है क्योकि आप को पता है की VPN में Network traffic को encrypt से Decrypt और Decrypt से encrypt किया जाता है, और इसमें काफी resources का इस्तमाल होता है उसे speed इतना भी slow नही होता है।
उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट के जरिए आपको_ “VPN क्या है? और VPN काम कैसे करता है?, VPN for free पूरी जानकारी मिली होगी।”