Insurance मुख्य रूप से दो तरह का होता है। Life insurance और General insurance लेकिन आजकल insurance के बहुत से प्रकार प्रसिद्ध हो गए हैं। जैसे ट्रैवल इन्श्योरेंस तो चलिए हम इन सभी प्रकार के बारे में जानते हैं।
life insurance इसके नाम से आपको पता चलता है कि insurance का ही प्रकार बीमित व्यक्ति (insured person) की Life का insurance करता है। यानी जो व्यक्ति अपना बीमा करवाता है उसकी अचानक डेथ हो जाए तो उसकी फैमिली को कंपनी मुआवजा देती है।
General insurance insurance के प्रकार में घर, वाहन, हैल्थ, एनिमल्स insurance ये सभी शामिल होते हैं।
Home insurance की बात करें तो बहुत से लोग अपने घर का बीमा भी करवाते हैं। ऐसा करने से उनका घर सुरक्षित हो जाता है। यानी कि फ्यूचर में अगर उनके घर को किसी तरह का नुकसान पहुंचता है। उसकी भरपाई insurance company से हो जाती है।
हेल्थ पर होने वाला खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ चुका है। ऐसे में अगर आप health insurance लेते हैं तो कोई बीमारी होने की सिचुएशन में इलाज का खर्चा इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है।
Travel insurance आजकल ट्रैवल इंश्योरेंस भी काफी चलन में है और ये इन्श्योरेंस ट्रैवलिंग के दौरान होने वाले नुकसान से बचाव करती है।
Business Liability Insurance ये इन्श्योरेंस किसी कंपनी के वर्क या उसके किसी Products से कंज्यूमर को होने वाले नुकसान की भरपाई करता है।