क्या Email Marketing डैड हो चुकी है?
अब बात करते हैं Email मार्केटिंग के effectiveness की और जानते हैं कि क्या वाकई में Email मार्केटिंग डैड हो चुकी है? तो इसका जवाब है? बिल्कुल नहीं यह सिर्फ एक मिथ है जिसपर यकीन नहीं किया जाना चाहिए। भले ही आज सोशल मीडिया की पॉपुलेरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई हो, लेकिन आज भी लोगों को अपने इनबॉक्स में मेल रिसीव करना पसंद आता है। कस्टमर्स तक पहुंच बनाने में ई-मेल मार्केटिंग आज भी Successful and cost effective wage में शामिल है।