1
ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को हमेशा खाद और बीज की जरूरत रहती है और तब वह अपने सबसे पास के बीज की दुकान पर जाते हैं लेकिन ज्यादातर गांव में खाद और बीज की दुकानें नहीं होती हैं। अगर आपके गांव में कोई दुकान नहीं है तो आपके पास यह मौका है कि आप अपने गांव में या फिर गांव के पास वाले छोटे शहर में आप अपनी खाद और बीज की दुकान शुरू कर सकते हैं। अगर आप सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी को अपने ग्राहकों तक पहुंचाएंगे तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके दुकान से खाद और बीज खरीदेगे। आपका यह बिजनेस कम लागत से शुरू कर सकते हैं और इसमें मुनाफा भी ज्यादा मिल सकता है।
2
अगर आप किसान हो और अपनी उपज को गांव में या कृषि उपज मंडी एपीएमसी में बेच रहे हों। फिर भी आपको ज्यादा फायदा नहीं हो रहा है। तो यह आपके लिए अच्छा और लाभकारी Business Idea है। इसके लिए आप अपने नजदीकी शहर में जाकर अपनी उपज को सीधे लोगों के घर तक पहुंचा सकते हैं। जैसे कि आपके पास 50 या 100 किलो से ज्यादा प्याज है तो आप यह प्याज शहर की सोसाइटी या फिर रिटेलर को जाकर बेच सकते हैं। ऐसे में आपके पास शुद्ध घी, दूध, छाछ, सब्जियां और दूसरी तरह की वजह तो आप सीधा शहर में जाकर बैठ सकते हो जिससे कि आपको ज्यादा मुनाफा होगा।
3
आज ज्यादातर फलों और सब्जियों में कीटनाशक दवाएं और केमिकल से खाद का इस्तेमाल होता है। यही वजह है आज हर कोई आर्गेनिक फल या सब्जी की डिमांड करता है। अगर आप गांव में खेती करते हो तो आपके लिए यह अच्छा Business Idea है। आप आर्गेनिक फार्मिंग फंड बनाकर करके सब्जियां और फल की उपज कर सकते हो। आज हर कोई रसायन मुक्त सब्जियां फल खाना चाहता है। आप अपनी आर्गेनिक उपज को आपके नजदीकी शहर जाकर बेच सकते हो। क्योकि आर्गेनिक फूड की शहर में ज्यादा डिमांड रहती है। आप ऑर्गेनिक फार्मिंग की शुरुआत एक या आधा एकड़ से शुरू कर सकते हैं। धीरे-धीरे आप कार्बनिक उपज की डिमांड बढने के बाद ज्यादा आर्गेनिक फार्मिंग कर सकते हैं।
4
कोल्ड स्टोरेज एक अच्छा Business Idea है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में। आमतौर पर गांव में कोल्ड स्टोरेज की कमी के कारण सब्जियां और फल आसानी से ख़राब हो जाते हैं और किसान को बहोत नुकसान होता है। इसके लिए कोल्ड स्टोरेज का Business करना वसतो में लाभदायक हो सकता है। शुरुआत में आपका थोड़ा बहुत खर्च जरूर होगा लेकिन इसका Return अच्छा मिलता है।