अगर बात की जाए। पॉपुलैरिटी की तो मोस्ट पॉपुलर कोर्स है ग्राफिक डिजाइनिंग। इसका रीजन है कि हर ब्रांड या बिजनेस अपना ऑनलाइन प्रेजेंस यूनीक बनाना चाहता है। वेबसाइट और advertisement से लेकर App, Videos हर जगह ग्राफिक डिजाइनिंग पाई जाती है।
Animation Courses अगर आप एक क्रिएटिव इंसान हैं तो आपको इन कोर्सेस को जरूर करना चाहिए। आज ना सिर्फ टीवी या मूवीज बल्कि हर एक प्लेटफार्म पर एनिमेशन पॉपुलर हो गया है। गेमिंग के फील्ड में भी एनिमेशन और VFX Experts की डिमांड बूम पर है। साथ ही आप सोशल मीडिया पर रोजाना कई ऐसे advertisement कैपेंन देखते हैं,
Web Development Courses इस फील्ड रीसेंटली काफी पॉपुलैरिटी गेन की है और आने वाले कुछ सालों में इसकी पॉपुलैरिटी नीचे बिलकुल नहीं जाने वाली है। पिछले कुछ सालों में हमने देखा है कि वेबसाइट का कंसेप्ट सिर्फ बड़ी कंपनीज तक सीमित नहीं रहा है।
Digital Marketing Courses अभी मन जा रहा है की 7-10 Years तक इस skill की माग बनी रहेगी। Marketing के मायने काफी बदल चुके हैं। जैसा कि हमने बात की हर बिजनेस ऑनलाइन हो रहा है, लेकिन क्या सिर्फ ऑनलाइन वेबसाइट होना काफी है।
App Development Courses जिन भी सर्विसेज को हम डेली बेसिस पर यूज करते हैं। हम हमेशा प्रिफर करते हैं कि रोज ब्राउजर से उसे यूज करने की जगह हम उसका ऐप इंस्टॉल कर लें। ब्राउजर पर काफी प्रॉब्लम्स आती हैं।
दोस्तो आज किसी भी फील्ड में कम्प्यूटर स्किल्स वाइटल हो गई हैं। आजकल हर मॉर्डन बिजनेसेज कम्प्यूटर्स को विलय करते हैं। हर छोटे बड़े कामों के लिए ऐसे में कम्प्यूटर रिलेटेड डिजिटल स्किल्स की डिमांड हाई इनक्रीस होती जा रही है। Read Full Article.....