4. mCent आजकल जिसे देखो उसके पास एक smartphone है और वो हमेशा उनका इस्तमाल internet browse करने के लिए करते हैं. ज्यादातर users prepaid users होते हैं और जब उनका data pack ख़त्म हो जाता है तब उन्हें दुबारा से उसे recharge करना पड़ता है. बस इस tension को दूर करने के लिए mCent को लाया गया. यहाँ पर आपको अपने mobile data pack recharge को लेकर कोई चिंता करने की जरुरत ही नहीं है. क्यूंकि mCent में एक world’s first built-in browser होता है जो की आपको users को उसमें browsing करने के reward प्रदान करता है वो भी free data pack के तोर पर.
5. TaskBucks जब पैसा कमाने वाला App की बात करें तब Taskbucks को कैसे भूल सकते हैं. Taskbucks सबसे बढ़िया Android application जिससे की online पैसे कमाया जा सकता है. ये सबसे ज्यादा popular है free recharge और PayTM cash प्रदान करने के लिए. इस software को बनाया गया था भारत में जिसमें इसे मुख्य रूप से भारतीय लोगों को target करने के लिए बनाया गया था. दुसरे android apps के स्थान पर Taskbucks में आपको सबसे ज्यादा benefits देखने को मिलेंगे.
एक बार आपने कोई job करने के लिए accept कर लिया इन apps से, तब आपको अपना पूरा effort देना होगा जिससे की आप successfully दिए गए task को complete कर सकें. ऐसे approach से आपकी credibility increase होती है और जिससे की आपको ज्यादा पैसे वाले tasks ज्यादा देखने को मिलेंगे उसी app में जो की आपको ज्यादा पैसा कमा कर देंगे.