WordPress में blog बनाना Blogger के जितना ही आसान है. तो चलीये सुरु करते हैं वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये. 1) अपनी computer में www.wordpress.com के website पर जाईये. 2) वहां आपको 2 options मिलेंगे, एक है Website केलिए और दुशर है Blog केलिए. दोनों में कुछ फरक नहिं है, बस आपको website और blog के हिसाब से अलग अलग theme select करने का मौका देता है. आप कोई सा भी option select करिए. 3) मैंने “Blog” select किया और next page में ये आपको आपकी blog का Category पूछता है. मैंने यहाँ “Writing & Books” select किया.
4) Next page में आपकी category का sub-category दिखायेगा. आप कोई सा भी select कर लीजिये. 5) फिर आपको एक theme select करना होगा, जो आपकी blog का design होगा. 6) Next page में, आपको आपके WordPress blog केलिए एक domain name select करना होगा, जो की unique हो. फिर आपको “Free” के option में click करना होगा. 7) Plans page में “Free” का option select करिए. 8) अब आपको अपनी account क्रिएट करना है. यहाँ बस आपको अपनी email id और password डालके “Create My Account” button पे click करना है.
अब आपकी WordPress blog तेयार है. बस आपको एक बार आपकी email account खोलके WordPress का email verify करना है. आपकी website/blog .wordpress extension के साथ आता है. आपको जब भी अपनी account में login करना हो तो आप wordpress.com के जरिये कर सकते हैं. पर इसमें यह दिक्कत है के आप उसको अपने मन मुताबक कस्टमाइज नहीं कर सकते. उसके लिए आपको self-hosted वर्डप्रेस इस्तिमाल करना होगा. उसके लिए आपको एक डोमेन और होस्टिंग की जरीरत पड़ेगा. एक बार आप यह दोनों खरीद लें तो आप यहाँ क्लिक करके वर्डप्रेस इनस्टॉल करने की प्रक्रिया जान पाएंगे.