अगर आपने video editing सीखना चाहते हैं और आपको इसकी ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो शुरुआत में Window Movie Maker आपके लिए सही रहेगा। इस सॉफ्टवेर के फीचर काफी सरल हैं जिनसे इस्तेमाल करना बहुत आसान हैं। ये एप्लीकेशन microsoft द्वारा बनाया गया हैं जो बिलकुल फ्री में डाउनलोड किया जा सकता हैं। Window Movie Maker से आप अपनी विडियो में Video, text, transitions और effects बड़ी easily add कर सकते हैं।
Camtasia एक काफी पोपुलर video editing software हैं जो professional और beginners दोनों video editor द्वारा use किया जाता हैं। Camtasia free और paid दोनों version में available हैं। YouTubers के लिए ये काफी अच्छा विडियो सॉफ्टवेर हैं जिसे दुनियाभर में लाखो youtuber video edit करने के लिए use करते हैं। Camtasia Studio ना सिर्फ easy to use है उसके साथ में काफी fast भी हैं। इस windows app से आप अपने computer screen को live record भी कर सकते हो।
Blender open source वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेर हैं जिसको डाउनलोड और use करने के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। इसे मूल रूप से vidoes में 3D animation डालने के लिए बनाया गया हैं। पर उसके साथ में इसमें वीडियोस को एडिट करने के लिए भी काफी एडवांस फीचर हैं जो आपकी जायदातर जरूरतों को पूरा कर देंगे।
Shotcut कुछ ऐसे बेस्ट विडियो एडिटर में से एक हैं जो windows के साथ mac और linux में भी काम करता हैं और इसे आप बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। ये एप्लीकेशन लगभग सभी विडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता हैं। अगर आप पहले बार इसे चला रहे तो इसमें आपको कई tutorial videos भी मिल जायगी जिसके जरिये आप बड़ी आसानी से इसे use करना सीख जाओगे।
बेस्ट विडियो एडिटर की इस लिस्ट में पांचवा नाम आता हैं OpenShot का जो एक फ्री सॉफ्टवेर हैं जिसे आप अपने Windows 7, 8 or 10 laptop और Desktop Computer में use कर सकते हैं। अगर आपने पहले कभी macbook use की हैं तो ये app आपको उसके iMovie के याद दिलायगा जब आप इसका drag और drop interface देखोगे।