Affiliate Marketing एक ऐसा जरिया है जिसके द्वारा लोग किसी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट या सोशल मीडिया के जरिये उस प्रोडक्ट की बिक्री कर कमीशन कमाते है. जो भी कमीशन मिलता है वो Product पर Depend करता है की वो किस Type का Product है जैसे- Baby Product and lifestyle, electronics product और भी categories है। प्रोडक्ट की बिक्री कर कमीशन कमाना ही Affiliate Marketing कहलाता है. Products की बिक्री करने के लिए website या blog के जरिये प्रमोशन करना होगा। प्रमोशन करने के लिए आप को website या blog पर ज्यादा traffic होना बहुत जरुरी है Daily कम से कम 5000 visitors चाहिए। अगर आप के पास कम visitors है तो website पर products का ads लगाने से आपको ज्यादा मुनाफा नहीं मिलेगा। इसलिए बेहतर होगा की आप अपने Website पर ज्यादा traffic लेन की कोशिश करे फिर affiliate products को अपने blog में लगायें।
1
ये सवाल Affiliate Marketing कैसे काम करता है जानना बहुत ही आवश्यक होता है। जब कोई company या organization अपने Products की sell बढ़ाना चाहती है तो अपने products को promote करना पड़ता है. इसीलिए उन्हें अपना affiliate program शुरू करना पड़ता है.
2
अगर आप यह सोच रहे है, की बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग प्लेटफार्म कैसे ढूंढे। जिसके जरिये आप को अच्छी कमीशन मिल सके। आप गूगल पर यह Best High Commission Affiliate Programs in India लिख कर अच्छी कमीशन एफ्लीएट मार्केटिंग ढूंढ सकते है। इससे आप को बहुत सारे Affiliate Programs आ जाएंगे। किस भी Affiliate Programs को शुरू करने से पहले इनके बारे मैं अच्छी तरह से पढ़कर। आप अपनी Niche के अनुसार Affiliate Programs join कर सकते है, जो की इस प्रकार है।
3
– Hostgator – Amazon – Flipkart – GoDaddy – Hostinger – eBay – TripAdvisor – ClikBank – HubSpot – Sendinblue – GetResponse – SEMRush