किसी भी Photo Ka Background Change Kare Online सबसे सरल तरीके से तो आज के इस पोस्ट में हम सिखाने वाले है। ऐसे बहुत से टाइम में जब आप फोटो क्लिक करते है तो आप को उसका बैकग्राउंड पसंद नहीं आता तो आप उसे ऑनलाइन बहुत ही सरलता से चेंज कर सकते है तो चलिए देखते है।

Photo Ka Background Change Kare Online
Photo Background Change करने के लिए आपने बहुत से Apps का भी यूज़ किया होगा लेकिन आज हम बिना किसी apps के ऑनलाइन ही फोटो का Background चेंज करना सिखने वाले है।
1. अपने फ़ोन के ब्राउज़र पर जिये और वेबसाइट का नाम remove.bg को लिख कर सर्च करे।
2. Remove.bg वेबसाइट पर आने के बाद आप को Upload का एक Option मिलेगा। वहा क्लिक करके जिस भी फोटो का Background change करना है।
3. फोटो अपलोड करने के बाद आप के फोटो का बैकग्राउंड Remove हो जायगा।
4. अब आप चाहे तो Edit करना तो आप कर सकते है और Download भी कर सकते है।
5. अब आप के फोटो का बैकग्राउंड Remove हो चूका है अब आप किसी भी Apps या Editing Software का यूज़ करके कोई भी बैकग्राउंड लगा सकते है।
आज के इस पोस्ट में आप ने सीखा की Photo Ka Background Change Kare Online और सबसे अच्छी बात आप को Photo का Background को Change करने के किसी भी apps जरुरत पड़ी और आप ने ऑनलाइन 10 second में ही अपने अपना कम कर लिए तो हमको उम्मीद है की आप को यह पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आप कोई भी सुझा देना चाहते है तो हम को comment box में लिख कर ज़रुर बताए