क्या आप इस साल अपने यूट्यूब Subscribers 1,000 तक बढ़ाना चाहते हैं? बेहतर वीडियो बनाने और अपने Subscribers को 1,000 तक बढ़ाने के लिए आप को 5 Steps यहां दी गई है।
यूट्यूब पर 1,000 Subscribers प्राप्त करना कितना कठिन है?
YouTube पर Subscribers बढ़ाना यानि की चैनल को Monetize करने का सबसे कठिन हिस्सा है। जब तक आप की वीडियो गहराई से संतोषजनक न हो, तो लोग बिना Subscribe किए दर्जनों वीडियो देखते हैं। इसलिए यूट्यूब Subscribers हासिल करने की तुलना में 4,000 घंटे कमाना आसान हो सकता है।
आज के समय में कौन नही चाहता की उसके ज्यादा Subscribers हो ताकि ओह अपने Channel को monetizing कर सकते तो क्या आप अपने यूट्यूब channel को grow करना कहते है तो चलिए जानते है किस तरह से आप अपने चैनल पर Subscribers बढ़ा सकते है। Top 5 Tips जिससे आप Subscribers बढ़ा सकते है तो चलिए जानते है।
1. अपने 1,000 Subscribers के लक्ष्य को छोटे टुकड़ों में रखे।
छोटे टुकड़ों में रखे। से यह मतलब है की आप को यह सोच के चलना है की आप इस महीने में आप इतने Subscriber बढ़ा लोगे जैसे की_
इस तरह सोच के चलो की आप को पहले 100 Subcriber चाहिए फिट 200 इस तरह से आप के 1000 भी हो जायगे।
2. Identify करे कौन सी वीडियो सबसे अधिक Subscribers को आकर्षित करते हैं।
YouTube dashboard
Go to Your YouTube Studio. Click Analytics. Click the Advanced More.
अब आप को यूट्यूब dashboard देखने को मिल जायगा यह से आप पता कर सकते है। आपके द्वारा बनाए गए वीडियो की सूची का विश्लेषण करें। कौन सी विडियो सबसे अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है? और फिर कोशिश करे की आप इसी तरह की सामग्री बना सकें।
3. यूट्यूब पर Thumbnails, Keywords and Video Titles को सुधारे।
किसी भी विडियो को यूट्यूब पर Upload करने से पहले आप उसके Thumbnails, Keywords and Video Titles को बेहतर बनाये।
4. यूट्यूब के Research Tool का उपयोग करें।
YouTube Research Dashboard
Go to Your YouTube Studio. Click Analytics. Click the Research.
अब आपको यूट्यूब Research का Dashboard देखने को मिलेगा यहा से आप अपने यूट्यूब विडियो के लिए Topic select कर सकते है।
5. Daily Upload New Videos on YouTube.
यूट्यूब पर बढ़ने के लिए आपको दैनिक या सप्ताह में तीन दिन भी पोस्ट करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन लोगों को आपके चैनल की Subscriber लेने के लिए आपको नियमित Video Upload बनाए रखना होगा।