Gmail क्या है और कितना इसका यूज़ है आप सभी को पता है, तो आज के इस इस पोस्ट में हम सिखने वाले है की “Delete Phone Number From Gmail,Gmail Se Phone Number Kaise Delete Kare और Gmail में फ़ोन नंबर कैसे Updates करे और न्यू नंबर कैसे add करे।
How To Delete Phone Number From Gmail
Gmail से फ़ोन नंबर कैसे डिलीट करे
1. अपना Google Account खोलें। 2. अब Personal info पर क्लिक करे। 3. अब थोडा निचे scroll कर के आप को Contact info देखने को मिलेगा। 4. अब आप को Contact info में ही Phone Number देखे को मिलेगा। 5. अब आप Phone Number पर क्लिक कर के Delete कर सकते है या आप Number को Change भी कर सकते है।
1. अपना Google Account खोलें।
2. अब Personal info पर क्लिक करे।
3. अब थोडा निचे scroll कर के आप को Contact info देखने को मिलेगा।
4. अब आप Phone Number पर क्लिक कर के Delete कर सकते है या आप Number को Change भी कर सकते है।
यहा पर आप अपना Number Delete या Change और Remove जो आप चाहे कर सकते है। जब आप Phone Number Change या Delete करेगे तो आप को अपने Gmail का Password डालना पड़ेगा उसके बाद आप को Delete और Remove का आप्शन मिलेगा।
आज के इस पोस्ट में हुने सिख की “Delete Phone Number From Gmail, Gmail Se Phone Number Kaise Delete Kare” अगर आप को कोई भी प्रश्न है तो हमको comment box में जरुर पूछे।