आज के इस आर्टिकल में हम सिखाने वाले है की How To Add Printer to Laptop और यकीन मानो आप की यह पोस्ट पढने के बाद आप कोई भी Printer अपने Computer या Laptop से Connect कर सकते है इस पोस्ट में हम सभी प्रकार से Printer को Computer से Connect करना सीखेंगे।
Tips:-किसी भी Printer को कंप्यूटर से connect करने के लिए आप को उस Printer का Driver Install जरुरी होता है।
1. सबसे पहले Printer का USB Cable अपने कंप्यूटर में लगाये। 2. फिर आप को Printer का Driver Install करना है। 3. Driver Install करते समय आप का Printer model देखने को मिल जायगा। 4. अब आप को उसे select कर के install कर लेना है। 5. अब आप का Printer Connect हो जायगा।
How To Connect A Printer To A Network
किसी भी Printer को Network में connect करने के लिए आप को एक LAN Cable चाहिए अब आप को उस Cable को Printer में लगा देना है और अब आपके Printer को Network से एक IP Address मिल जायगा।
अब आप जिस भी Computer में Printer को Connect करना चाहते है आप को उस Printer का Driver Install करना है।
Install करते समय आप को Option मिलेगा Network का आप को उस पर select करना है अब आप के Pinter की IP देखने को मिल जायगी उस पर क्लिक करके Printer को computer से कनेक्ट कर सकते है।
USB Cable और Network Printer दोनों के बारे में हम ने बात की और उसके साथ आप को Video भी दिया गया है जिससे आप की हेल्प हो सकते।
अगर आप को यह पोस्ट पसंद आया होतो बस Support बनाये सखन आप लोग Thank You so Much