आज की इस ब्लॉग में हम सीखेगे की_ आप अपने लैपटॉप या फ़ोन में Google Account कैसे Delete कर सकते हैं। तो आज Google Account Ko Delete Kaise Kare Step by Step सीखेंगे.
Google Account Ko Delete Kaise Kare ? Gmail Delete Kare ?
Google Account या Gmail Account को आप किस तरह से अपने लैपटॉप या फ़ोन के माध्यम से Delete कर सकते है यह बात Step में बताया गया है आप इस Steps को follow कर के अपने Google Account या Gmail Account को आसानी से delete कर सकते है।
Step 1- सबसे पहले Gmail Account के द्वारा Login कर ले लैपटॉप या फ़ोन में.
Step 2- Google Account Setting पर जाये।
Step 3- आप को Data & privacy का Option मिलेगा वहा क्लिक करे।
Sep 4- Data & privacy पर क्लिक करने के बाद थोडा निचे Scroll करे अब आप को Delete your Google Account का Option देखने को मिलेगा।
Step 5- अब आप Delete your Google Account पर क्लिक करे और अपने Gmail का Password डाले।
Step 6- अब Delete Account बटन पर क्लिक करे जिससे आपका Google Account Permanently Delete हो जायेगा।
Google Account Kaise Delete Kare
सबसे पहले Gmail Account के द्वारा Login कर ले लैपटॉप या फ़ोन में.
Google Account Setting पर जाये।
आप को Data & privacy का Option मिलेगा वहा क्लिक करे।
Data & privacy पर क्लिक करने के बाद थोडा निचे Scroll करे अब आप को Delete your Google Account का Option देखने को मिलेगा।
अब आप Delete your Google Account पर क्लिक करे और अपने Gmail का Password डाले।
अब Delete Account बटन पर क्लिक करे जिससे आपका Google Account Permanently Delete हो जायेगा।
आज आपने क्या सीखा
इस ब्लॉग में हमने जाना की आप Google Account Kaise Delete Kare और उम्मीद है आप को Google Account Kaise Delete Kare आप को समझ आया होगा।