आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की Email ID Kaise Banaye और आप को बता दे Gmail यानि की Email भी होता है तो कह सकते है की आज हम सिखने वाले है की Email id ya Gmail kaise banaye तो चाहिए देखते हैं।
तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम इन Topics के बारे मे बात करेंगे जो निम्न लिखित है
Email id kaise banaye, ईमेल आईडी कैसे बनाएं, Email id kaise banate hain, ईमेल आईडी बनाएं, Google account kaise banaye, Email id kaise banaye तो इस सभी टॉपिक्स पर बात करेगे।

Email ID क्या होती है?
आसान शब्दों में कहा जाये तो Email-ID एक पता है। जिस पर संदेश भेजे जाते हैं। और इस पते के माध्यम से कोई भी व्यक्ति आपको Mail कर सकता है। इसके साथ ही हम अपने फोन में उन सभी Apps को भी चला सकते हैं जो Email-ID के जरिए ही चलते हैं। इसके अलावा हम इस Email-ID का इस्तेमाल ऑनलाइन कहीं भी कर सकते हैं।
Email ID कैसे बनाएं?
Email ID बनाने के लिए आप के पास मोबाइल नंबर या कोई दूसरा Email या Gmail होना जरुरी है। निचे कुछ Steps बताये गये है इसनो follow करे।
1. सबसे पहले गूगल पर Email या Gmail लिख कर search करे।
2. अब आप को Email के Official Website पर जाना होगा। यह पर आपको Sing up का आप्शन मिलेगा वह क्लिक करे।
3. अब आप को एक फॉर्म दिखेगा उसे अछे से भरे पूरा नाम, मोबाइल नंबर, Username अपने हिसाब से बना कर लिखे, DOB, फिर Password डाले।
4. अब आप का Email id बना गया है।
Email ID बनाना सीखे कुछ असान स्टेप्स में ।
Email id कैसे बनाये यह आप को हमने बता दिया आप निचे दिए गये चित्र से भी आप समझ सकते है की Email ID Kaise Banaye जाते है।
नोट:- Email id बनाते समय आप को फ़ोन नंबर या आप के पास कोई दूसरा Email होना चाहिए. यह आप की Security के लिए लिया जाता है. क्योकि अगर आप कभी अपने Email का पासवर्ड भूल जाये है तो आप अपने नंबर या दुसरे ईमेल id के जरिये अपना पासवर्ड recover कर सकते है।
1. गूगल पर Email या Gmail लिख कर search करे।
2. अब Create an Account पे क्लिक करे।
3. इस फॉर्म को भरे।
4. इस फॉर्म को भी भरे।
5. अब आप का Email ID बन के तैयार हो गया है।
अब आप का Email ID बन गया है। आप इससे अपने गूगल अकाउंट में भी लॉग इन कर सकते है। ईमेल अकाउंट बनान बहुत ही सरल है आप बस स्टेप्स को फॉलो कर के बना सकते है।
Email ID से संबंधित कुछ सवालों के जवाब।
1. Email एक कम्युनिकेशन होती है।
Ans. पब्लिक
2. Email में अधिकतम कितना Storage होता है।
Ans. 5 GB
3. Server से मेल बॉक्स में Email को डाउनलोड करने वाली प्रोटोकोल है।
Ans. POP3
4. Email में अधिकतम कितना Size भेज सकते हैं?
Ans. 25 MB
5. BCC फुल फॉर्म क्या है?
Ans. Blind Carbon Copy
6. CC फुल फॉर्म क्या है?
Ans. Carbon Copy
आज आपने क्या सीखा
आज के इस ब्लॉग में हमने जाना की Email ID Kaise Banaye और किस तरह से आप लॉग इन कर सकते है तो अगर आप को Email ID बनाने में कोई समस्या आये तो आप comment Box में पूछ सकते है। और Email id का पासवर्ड किसी से शेयर न करे. Thanks.