स्थानांतरण एवं चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन / प्रार्थना पत्र
प्रधानाचार्य, राजकीय विद्यालय, शाहपुरा,
महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्ष 9वीं का विद्यार्थी हूँ। मेरे पिता का स्थानानतरण दूसरे शहर (Delhi) मे हो गया है इसलिए नए विद्यालय मे प्रवेश लेने हेतु मुझे चरित्र प्रमाण पत्र कि ज़रूरत है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरा चरित्र प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें। इस विद्यालय में एक कर्तव्यनिष्ठ विद्यार्थी और खिलाड़ी के रूप में जाना जाता हूँ। इनके अतिरिक्त मैं स्कूल के सभी उत्सवों, कार्यकलापों और खेलकूद में उत्साह से भाग लेता रहा हूँ।
आशा करता हूँ कि आप उपर्युक्त कारणों को ध्यान में रखते हुए, मुझे यथाशीघ्र चरित्र प्रमाण पत्र देकर कृपा करेंगे। धन्यवाद।
दिनांक: 16 जून, 2022 आपका आज्ञाकारी शिष्य मोहन शर्मा कक्ष 9वीं ‘अ‘