आज के इस ब्लॉग मे Application For Leave in Hindi,Chutti Patra in Hindi यानि की स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसके बारे में सिखने वाले है ओसे उमीद है आप यह पोस्ट को पढने के बाद खुद से Chutti Patra हिंदी और इंग्लिश लिखना सिख जायगे।
Application For Leave: स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें (Chutti Patra in Hindi)
Application For Leave in Hindi
बुखार होने के कारण प्रधानाचार्य को छुट्टी हेतु आवेदन पत्र –
सेवा में, श्री प्रधानाचार्य महोदय नेशनल पी.जी कॉलेज आर्य नगर (महाराजगंज)
विषय :- बुखार होने की वजह से 3 दिन की अवकाश के लिए आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय, मैं आपके विद्यालय का कक्षा 9वीं का छात्र हूँ। आप से सविनय निवेदन यह है कि मैं कल रात से बुखार से बहुत ज्यादा पीड़ित था। और डॉक्टर ने आराम करने को कहा है और मैं भी अधिक अस्वस्थ महसूस कर रहा हूँ| और इसी कारण मैं विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी 4 दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा। धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी शिष्य नाम- राहुल शर्मा कक्षा – 10th
सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य जी एस.वी.एम पब्लिक स्कूल तारामंडल (गोरखपुर)
विषय :- भाई की शादी के लिए 3 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
महोदय, सविनय निवेदन यह है की मेरे भाई की शादी की दिनांक ______ तय की गई है। शादी के सभी कार्य को करने का जिम्मेदार मेरे ऊपर है। जिसकी वजह से मुझे तीन दिन का अवकाश चाहिए। अतः आप से निवेदन है की मुझे 3 दिन xx.xx.xx से xx.xx.xx तक का अवकाश प्रदान करें। धन्यवाद ! आपका आज्ञाकारी शिष्य नाम- अर्जुन यादव कक्षा – 9th
ज़रूरी काम हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र –
सेवा में, श्रीमान प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल पश्चिम बिहार (दिल्ली)
विषय :- महत्वपूर्ण कार्य हेतु छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र
आदरणीय महोदय जी, मैं राहुल गुप्ता आपके विद्यालय का कक्षा 9वीं का छात्र हूँ। आप से सविनय निवेदन है कि मुझे अपने परिवार के साथ किसी जरूरी काम से अचानक शहर से बाहर जाना है। जिससे मैं दिनका xx.xx.xx से xx.xx.xx तक स्कूल आने में असमर्थ हूँ। महोदय आप से निवेदन है कि मुझे चार दिनों का अवकाश प्रदान करने की कृपा करे। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। धन्यवाद ! आपका आज्ञाकारी शिष्य नाम- राहुल गुप्ता कक्षा -9th
आज आपने क्या सीखा
मुझे उमीद है आप को यह ब्लॉग पसंद आया होगा अब आप खुद से ही Application For Leave in Hindi लिखना सिख गये होगे और आप इस Application Leave को देख कर लिख सकते है अपना नाम और तारीख डालना ना भूले।